MP Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाना है ताकि अपने खर्चों के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहे। 9 नवंबर को महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की किस्त मोहन सरकार द्वारा ट्रांसफर की जा रही है।
कई महिलाएं ऐसी हैं जिनके खाते में अभी तक MP Ladli Behna Yojana की किस्त नहीं आई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्तें बनाई है। यदि कोई महिला इन नियम और शर्तों का पालन नहीं करती है तो उनके खाते में लाडली बहना योजना का पैसा नहीं आएगा। इन शर्तों का पालन करने वाली महिलाओं के ही खाते में राशि मिलेगी।
MP Ladli Behna Yojana की शर्तें
सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी
लाडली बहना योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जो पेंशनभोगी हैं। सरकार के नियम के अनुसार जिन महिलाओं के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
आयकरदाता परिवार से संबंधित महिलाएं
जो महिलाएं आयकरदाता परिवार से संबंध रखती हैं, उन्हें भी लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यदि खुद महिला भी आयकरदाता है तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है। परिवार में पति के अलावा बेटा, अविवाहित बेटी या कोई अन्य सदस्य आयकर भरता है तो उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिलेगा।
अधिक वार्षिक आय से संबंधित महिलाएं
लाडली बहन योजना का लाभ उन महिलाओं को भी नहीं मिलेगा जो ऐसे परिवार से संबंध रखती है जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक है। ऐसी महिलाएं यदि गलत जानकारी देकर योजना के लिए आवेदन करती हैं तो उनका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
जानें कब होंगे नए आवेदन?
यदि आप MP Ladli Behna Yojana के लिए आवेदन करना चाहती हैं और इसके लिए नई डेट का इंतजार कर रही हैं, तो आपको बता दें, कि सरकार ने अभी तक इस योजना के लिए नए विंडो ओपन नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहन का आवेदन फॉर्म फिर से ओपन करने जा रही है। इसके बाद आप लाडली बहन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।




















