MGNREGA Job Card List Download 2024 (State-Wise): NREGA जिसे MGNREGA के नाम से भी जाना जाता है, इसकी शुरूआत केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के द्वारा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को प्रतिवर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है।
MGNREGA Yojana का benefit लेने के लिए मजदूरों के पास Job Card होना बहुत जरूरी है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष नए आवेदन करने वाले लोगों का Job Card बनाया जाता है। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने MGNREGA Wage Rate में भी बढ़ोतरी की है। इस पोस्ट में आपको MGNREGA Job Card की State-Wise List के बारे में बताया जाएगा।
MGNREGA Job Card List 2024
यदि आपने MGNREGA Job Card के लिए आवेदन कर दिया है तो आप अपना Job Card List को Download कर सकते हैं। अपने गांव या क्षेत्र की मनरेगा जॉब कार्ड सूची देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां होम पेज पर Key Featue के ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद Reports फिर State पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। वहां पर Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें तीन विकल्प मिलेंगे।
- ग्राम पंचायत
- पंचायत समिति/ब्लॉक पंचायत/मंडल
- जिला पंचायत
- इन विकल्पों में से पहले विकल्प ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद ग्राम पंचायत के अंदर Generate Report पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने राज्यों की सूची खुल जाएगी।
- लिस्ट में से आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
- उसके बाद नए पेज में आपके राज्य के नाम के नीचे फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करें।
- फिर अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने नया विकल्प दिखाई देगा।
- R1. Job Card / Registration
- R2. Demand, Allocation & Musteroll
- R3. Work
- R4. Irrregularties / Analysis
- R5. IPPE
- R6. Registers
- इन विकल्पों में से आप सबसे पहले R1. Job Card / Registration विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके अंदर आपको Job Card Employment Register का विकल्प दिखाई देगा।
- Job Card Employment Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने MGNREGA Appointment Register खुल जाएगा।
- इस सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं।
नोट- मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में कुछ कलर का प्रयोग किया गया है। इस रंग के माध्यम से आप जान सकते हैं कि आपका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में किस स्थिति में है।
- यदि आपके नाम के आगे हरा रंग लगा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपका जॉब कार्ड फोटोग्राफ के साथ है और आपने जॉब प्राप्त किया है।
- यदि आपके नाम के आगे ग्रे रंग का कलर है तो इसका मतलब है कि आपका जॉब कार्ड फोटोग्राफ के साथ है लेकिन अपॉइंटमेंट अभी तक प्राप्त नहीं किया है।
- यदि आपके नाम के आगे सनफ्लावर रंग का कलर है तो इसका मतलब है कि आपका जॉब कार्ड बिना फोटोग्राफ के है और आपने रोजगार प्राप्त किया है।
- यदि आपके जॉब कार्ड के आगे रेड कलर का रंग है तो इसका मतलब है कि आपका जॉब कार्ड बिना फोटोग्राफ के है और आपने अभी तक रोजगार प्राप्त नहीं किया है।
MGNREGA Muster Roll कैसे देखें?
अगर आप अपने गांव की Muster Roll देखना चाहते हैं तो आप Gram Panchayat Reports पेज पर मौजूद R2. Demand, Allocation & Musteroll विकल्प पर मौजूद MusteRoll पर क्लिक करें। यहां पर आपको वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा और नीचे Filled Muster roll, Issued Muster roll विकल्प में से एक विकल्प को चुनकर आगे बढ़ना होगा।
इसके बाद आपके सामने आपके गांव की Muster Roll खुल जाएगी। इस सूची में आप देख सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए Muster Roll भरा गया है और कौन सा कार्य सरकार द्वारा अप्रूव कर दिया गया है।

MGNREGA Job Card List State-wise 2024
यदि आप सभी राज्य का जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिस्ट में से अपना राज्य चुन सकते हैं। उसके बाद आप अपने राज्य में अपने गाँव की MGNREGA Job Card List 2024 को चेक कर सकते हैं।




















