Ujjwala Yojana UP News: नवरात्रि और दिवाली के मौके पर Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी हितधारकों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से UP के करीब 2 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा। दीपावली और दशहरा के त्योहार पर फ्री सिलेंडर मिलना महिलाओं के लिए एक बहुत ही बड़ा तोहफा है। त्यौहारों के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला किया है।
Ujjwala Yojana UP: सीएम योगी ने निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों को देखते हुए बीते मंगलवार को राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिवाली में फ्री सिलेंडर दिए जाएं।
इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

बता दें कि Uttar Pradesh में PM Ujjwala Yojana के लगभग 2 करोड़ लाभार्थी हैं। सीएम योगी के इस फैसले से राज्य के दो करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि उन लोगों को गैस कनेक्शन मिलने में परेशानी हो सकती है जो अभी तक आधार से Ujjwala Yojana UP को लिंक नहीं करवा पाए हैं।



















