Maiya Samman Yojana New Guideline: मंइयां सम्मान योजना को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। झारखंड सरकार ने इस योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी किए हैं। सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक ने 3 दिसंबर को सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र भेज कर ऐसे लाभार्थी को चिन्हित करने का आदेश दिया है और उन्हें योजना से बाहर करने का निर्देश दिया है।
हाइलाइट—–
- दिसंबर में किया जाएगा लाभार्थी की छटनी
- अबतक 64,42,005 महिलाओं ने किया आवेदन
- 10,76,651 आवेदन हैं लंबित
Maiya Samman Yojana New Guideline
पत्र के मुताबिक, जिन लाभार्थी महिलाओं के पति किसी भी तरह के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान में निविदा या मानदेय पर काम कर रहे हैं उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 53 लाख 63 हजार 354 महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है।
मैया सम्मान योजना में कल 64 लाख 42,005 महिलाओं ने आवेदन किया था। आदेश के मुताबिक, जो महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं है, उन महिलाओं को इसी साल दिसंबर महीने में योजना से बाहर कर दिया जाएगा और पोर्टल से उनका नाम हटा दिया जाएगा।
झारखंड राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों को लाभ रोकने के लिए दी गई राशि वसूल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाए। बताया जा रहा है कि कई महिलाएं 2-2 जिलों में योजना का लाभ ले रही हैं।
ग्रामीण महिलाओं में नाराजगी
एक तरफ राज्य सरकार योजना में कड़े नियम लागू करने का आदेश दे रही है। वहीं इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण महिलाओं में नाराजगी देखी जा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई मंइयां सम्मान योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नाराजगी बढ़ गई है।
इस योजना के तहत महिलाओं को 4 महीने तक ₹1000 दिए गए थे और दिसंबर माह से योजना की राशि बढ़कर ₹2500 करने की घोषणा की गई थी। सरकार ने 11 दिसंबर को भुगतान का वादा भी किया था लेकिन अब तक यह राशि महिलाओं के खाते में नहीं पहुंची है। इससे नाराज होकर ग्रामीण महिलाएं चर्चा कर रही हैं कि किन-किन महिलाओं के खाते में राशि आई है।
महिलाओं का कहना है कि चुनाव से पहले सरकार ने यह योजना शुरू करके भरोसा दिलाया था लेकिन दिसंबर माह के ₹2500 राशि नहीं मिलने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कुछ महिलाओं ने इसे सरकार की साख से जोड़ते हुए कहा कि यदि यह राशि नहीं मिली तो हेमंत सरकार पर से महिलाओं का विश्वास उठ जाएगा।
Maiya Samman Yojana New Guideline का हो रहा विरोध
झारखंड सरकार द्वारा मंइयां सम्मान योजना की राशि वसूली का आदेश देने और इसके नियमों में बदलाव करने को लेकर झारखंड में लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। नए निर्देश का भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी विरोध किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कह चुके हैं कि जिन महिलाओं को इसका लाभ मिला है उनसे राशि वसूलना तर्कसंगत नहीं है। भाजपा ने राज्य सरकार पर महिलाओं से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया है।
अभी तक योजना में जिन 10 लाख महिलाओं का आवेदन लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र इस योजना से जोड़ने की बात पार्टी ने कही है। जबकि सरकार के पत्र के मुताबिक, अब तक प्राप्त आवेदनों की अभी स्क्रूटनी की जाएगी। उसके बाद लाभार्थी की संख्या जारी की जाएगी।




















