Ladki Bahin Yojana Latest Update: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना से महाराष्ट्र राज्य में करीब 13 लाख महिलाओं को लाभ मिलने वाला है। इस योजना के अगले चरण की शुरुआत दिसंबर महीने में शुरु होने वाली है। यदि आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पाई हैं तो यह खबर आपके लिए है।
Ladki Bahin Yojana Latest Update के अनुसार दिसंबर महीने से शुरू होने वाले चरण में जिन महिलाओं के बैंक खाते में आधार सीडिंग की जरूरत है और इस वजह से उनका आवेदन लंबित है, उन्हें जल्द ही सरकार द्वारा 2.34 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के साथ जोड़ा जाएगा। हाल ही में सरकार ने महिलाओं को लड़की बहिन योजना के माध्यम से 2100 रुपए प्रति महीने देने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में लाडकी बहिन योजना की 6वीं किस्त महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जा सकता है। ताजा अपडेट के लिए योजना हिंदी वेबसाइट पर जाएं।
35 हजार करोड़ रुपए किए गए वितरित
बता दें कि महायुति सरकार ने महिलाओं को लड़की बहिन योजना के माध्यम से 1500 रुपए प्रति महीने के हिसाब से करीब 35 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। अब सरकार ने 1500 रुपए से राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए कर दिया है। ऐसे में सरकार बजट में योजना की राशि को बढ़ा सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana में सबसे अधिक लाभार्थी पुणे जिले से है। इसके बाद नासिक, ठाणे और मुंबई की महिलाओं को इसका लाभ मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जितने भी लंबित आवेदन है, उन्हें सरकार द्वारा मंजूरी दे दी जाएगी और दिसंबर से महिलाओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
अभी सरकार के पास 13 लाख आवेदन लंबित हैं। इन आवेदनों को दिसंबर में सूची में जोड़ा जाएगा। ऐसे में ऐसी संभावना है कि सरकार दिसंबर में बाकी राशि को महिलाओं के खाते में वितरित कर सकती है।
Majhi Ladki Bahin Yojana FAQs
वर्तमान में माझी लड़की बहिन योजना की लास्ट डेट सरकार ने नवंबर 2024 तय कर रखी है। हालांकि आचार संहिता की वजह से अभी लड़की वहीं योजना का एप्लीकेशन सबमिट नहीं हो रहा है।
जो भी महिला लड़की बहिन योजना में आवेदन करना चाहती हैं उन्हें पहले लड़की बहिन योजना का फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन करना होगा। महिलाएं अपने नजदीक की सीएससी सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।




















