Subhadra Yojana Kisht: उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुभद्रा योजना के तहत बुधवार को 35 लाख से अधिक महिलाओं को ₹5000 की किस्त राशि वितरित किया। अब तक सुभद्रा योजना के लाभार्थियों के खाते में 1,750 करोड रुपए भेजी जा चुकी है। बुधवार को मयूरभंज के बाड़ीपदा में Subhadra Yojana Kisht के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को उड़ीसा की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना की शुरुआत की थी और इस दिन 25.11 लाख लाभार्थियों के खाते में ₹5000 की पहली किस्त भेजी गई थी। उड़ीसा के मुख्यमंत्री माझी ने बाड़ीपदा में आयोजित समारोह के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उड़ीसा की जनता से किए हुए अपने वादे को पूरा किया है।
मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने कहा कि आज सुभद्रा योजना के तहत दूसरे चरण के वितरण में 35 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त दी गई। अब तक 60 लाख महिलाओं को Subhadra Yojana को Benefit दिया गया है। उन्होंने कहा कि 1.20 करोड़ महिलाओं ने इस योजना के लिए अब तक आवेदन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुभद्रा योजना को उड़ीसा में लागू की गई है और अब तक की यह सबसे बड़ी योजना है जिसमें एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। बता दें कि जिन लोगों ने 7 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर दिए थे, उन्हें बुधवार को Subhadra Yojana First Kisht ट्रांसफर कर दी गई है।
👉👉Subhadra Yojana Full Detail1 करोड़ 60 लाख महिलाओं के बीच Subhadra Yojana Form वितरित
सुभद्रा योजना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में अब तक एक करोड़ 60 लाख फॉर्म बांटे जा चुके हैं। इनमें से एक करोड़ 30 हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने Subhadra Yojana के लिए Apply किया है। इसमें आवेदन के लिए राज्य में 28 हजार 40 से अधिक सामान्य सेवा केंद्र और 10 हजार 55 से अधिक MO Seva Kendra कार्यरत हैं।




















